आमिर खान केक काटकर मुंबई रवाना, अमिताभ ने गले लगकर दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

0
670

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने बुधवार को जोधपुर में अपना 53वां जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने यहां एक होटल में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की यूनिट के साथ केक काटकर जश्न मनाया। इससे पूर्व मंगलवार देर रात मेहरानगढ़ फोर्ट में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के सानिध्य में शूटिंग से जुड़े सभी सदस्यों के साथ अपना बर्थडे मनाया। फोर्ट में देर रात ग्यारह किलोग्राम का केक काटा गया। अमिताभ ने आमिर को गले लगा बर्थ डे का शुभकामनाएं प्रदान की। बुधवार को जश्न मनाने के बाद आमिर खान मुंबई के लिए रवाना हो गए।
14 मार्च 1965 को जन्मे फिल्म अभिनेता आमिर खान बुधवार को 53 साल के हो गए। वे पिछले कई दिनों से जोधपुर में अपनी अपकमिंग मूवी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे है। उनको जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाआें का दौर मंगलवार रात से ही शूटिंग के दौरान शुरू हो गया था। मेहरानगढ़ फोर्ट में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूटिंग स्टाफ ने अलग अंदाज में आमिर का बर्थडे सेलिब्रेट किया। रात बारह बजने के साथ ही शूटिंग को रोक दिया गया और सभी ने समवेत स्वर में हैप्पी बर्थडे आमिर कहा। सेट पर विशेष रूप से तैयार केक काटा गया। अमिताभ बच्चन ने आमिर को गले लगाकर शुभकामनाएं प्रदान की। तडक़े शूटिंग से लौट आमिर ने थोड़ी देर नींद ली। मुंबई रवाना होने से पूर्व होटल कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके साथ केक काटा। आमिर ने सभी कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके बाद आमिर खान मुंबई जाने के लिए होटल से निकल गए।
एयरपोर्ट पर उनको बधाइयां देने और एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ एकत्रित थी। प्रशंसकों ने हैप्पी बर्थ डे आमिर कहकर बधाइयां दी। आमिर खान ने भी मुस्कुराते हुए और अपना हाथ हिलाकर उनका अभिवादन व बधाइयां स्वीकार की। कई प्रशंसकों ने उनके नजदीक जाने और सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दूर कर दिया। इसके बाद आमिर खान को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट में प्रवेश करवाया गया।