आमिर खान ने की ‘जीरो’ के ट्रेलर की तारीफ, कहा-फिल्म का बेसब्री से है इंतजार

0
685

नई दिल्ली, बॉलीवुड के मिस्टर परफेकनिस्ट आमिर खान ने शाहरुख खान की आगामी फिल्म जीरो के ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट कर उसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर ‘फैंटास्टिक’ है।

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि मैंने अभी-अभी शाहरुख की फिल्म जीरो का ट्रेलर देखा है। ट्रेलर देख कर मैं बस यही कहना चाहता हूं… फैंटास्टिक। अनुष्का शर्मा और शाहरुख ने शानदार अभिनय किया है। अब मैं ट्रेलर के बाद फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’

इसके बाद शाहरुख खान ने आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए दोनों की साथ में एक तस्वीर साझा की और कैप्शन लिखा, ‘एक ठग के साथ गले लगा इससे ज्यादा खास कुछ नहीं।’

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। अभी हाल ही में शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ‘जीरो’ के दो पोस्टर एक के बाद एक आज जारी किए हैं। एक पोस्टर में वह कैटरीना के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। इस पोस्टर में शाहरुख ने कैप्शन लिखा, ‘सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है।’ फिल्म का ये पोस्टर देखकर तो यही अंदाजा हो रहा है कि मूवी में शाहरुख फिल्म में कैटरीना संग रोमांस करने के सपने देखते नजर आएंगे। दूसरे पोस्टर में वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में शाहरुख-अनुष्का के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अनुष्का व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं जबकि शाहरुख खान व्हीलचेयर के हैंडल पर बैठे हैं।

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म जीरो गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म का ट्रेलर कल यानि 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर जारी किया जाएगा जबकि फिल्म साल के अंत में 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।