आमिर खान डैटसन इंडिया के बने ब्रांड एंबेसडर

0
728

नई दिल्ली, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को वाहन निर्माता कंपनी डैटसन इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। आमिर कंपनी के नए ब्रांड कैंपेन ‘एक्सपीरियंस चेंज’ में नजर आएंगे।

इस मौके पर आमिर खान ने कहा, मैं गुणवत्ता और नवोन्मेष के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। जापानी कार विनिर्माता कंपनी निसान इंडिया के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष थॉमस कुएल ने कहा, ‘हम आमिर खान को भारत में डैटसन परिवार का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर बेहद खुश हैं। आमिर नई पीढ़ी के साहसी और निडर रवैये की पैरवी करते हैं, जो उत्कृष्टता की तलाश में रहते हैं। हमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का और अपने नए अभियान का चेहरा बनाने का गर्व है।’

उल्लेखनीय है कि आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया है। दिवाली पर रिलीज होने वाली ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिम सना शेख लीड रोल में हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।