कोरोना वायरसः उत्तराखंड में आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

0
479
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को तरजीह देते हुए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया है।
प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की अनु सचिव प्रभा आर्या की ओर शनिवार को यहां जारी एक आदेश में इस आशय की जानकारी दी गई है। आदेश की प्रति तमाम आला अफसरों और सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को भी भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। देश के कई राज्यों में नए वायरस संक्रमित व्यक्ति चिह्नित हो रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड में सभी स्तरों पर इससे बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि प्रदेश में संचालित सभी आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखा जाए। हालांकि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अपने अन्य विभागीय कार्य एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन सुचारु रूप से करती रहेंगी।
कोरोना के भय से गुरुकुल विवि में सभी गतिविधियां बंद
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 16 से 25 मार्च तक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के छात्र-छात्राओं और हास्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है कि इस दौरान स्वास्थ्य को देखते हुए अपने घर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी तथा 16 मार्च को निर्धारित प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा यथावत रहेगी। निश्चित तिथियों की घोषणा सम्बन्धित संकाय के संकायाध्यक्षों को दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक विश्वविद्यालय परिसरों में आयोजित एवं प्रस्तावित सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया है।
कुलपति कार्यालय में शनिवार को बैठक बुलाकर सभी विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों तथा समन्वयकों को जानकारी दी कि अभिवादन करने के उद्देश्य से किसी से हाथ न मिलाए, वैदिक परम्परा के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्ते व अभिवादन कर सकते हैं। समय-समय पर जारी होने वाले दिशा निर्देशों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड कर दी जाएगी।