बदहाल सड़कों के विरोध में फूटा ‘आप’ का गुस्सा

0
618
FILE

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने राजधानी की टूटी-फूटी सड़कों को ठीक कराने की मांग करते हुए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला सचिव जितेन पंत व महानगर उपाध्यक्ष सुनील घाघट के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर जिला सचिव जितेन पंत ने कहा कि राजधानी देहारदून की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है। जिसके कारण आम जनता की शहर में आवाजाही दुभर हो गई है। सडकों में बड़े-बड़े जानलेवा गढ्ढे होने के कारण लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कहा कि किसी सत्ताधारी पार्टी के विकास के मूल्यांकन में सड़कों की स्थिति का अपना महत्व है। आज राज्य के आम नागरिक का यह दुर्भाग्य है कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री का दायित्व राज्य के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पास होने के बावजूद भी यह हालात हैं।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों व निर्देशों पर काम कर रही है। चाहे वो सफाई व्यवस्था का मामला हो या फिर अतिक्रमण का। लगता है कि सरकार मुख्यमंत्री नहीं हाईकोर्ट चला रहा है। महानगर उपाध्यक्ष सुनील घाघट ने कहा कि आज शहर की आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अपना जीवन-यापन करने को मजबूर हैं। यदि सरकार जनता को सुगम आवाजाही के लिए अच्छी सड़के नहीं उपलब्ध करा सकती है तो रोड टैक्स लेने का भी कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि गत दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड को 25-25 लाख रूपये की राशि विकास कार्यों के लिए वितरित की गई थी लेकिन किसी भी वार्ड मे एक ईंट तक नहीं लगी। मरम्मत के नाम पर विभागीय कर्मियों व ठेकेदारों द्वारा मात्र लीपापोती की जा रही है।
उन्होंने कहा की आप पार्टी मांग करती है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर की सडकों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पुन:निर्मित किया जाए, नहीं तो पार्टी आम जनता के साथ सडकों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, विनोद बजाज, विपिन खन्ना, सरिता गिरी, श्यामबाबू पांडे, श्यामलाल नाथ, शैलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।