आप का वादा 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता

0
549
आप

भाजपा-कांग्रेस के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने देहरादून में जारी किया। पार्टी ने दिल्ली के तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री और हर घर रोजगार जैसे लोकलुभावन वादे किये हैं। रोजगार देने तक युवाओं को पार्टी ने पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही है। वहीं भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाने का भी वादा किया है।

आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को ‘वचन पत्र’ नाम दिया है। पार्टी का कहना है कि अपने वचन पत्र में केजरीवाल के 10 गारंटी और मुख्यमंत्री के चेहरा कर्नल कोठियाल को शामिल किया गया है।

घोषणा पत्र के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जायेगा। साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि वह प्रदेश का बजट पांच साल में दोगुना (एक लाख करोड़ से ज़्यादा) करेगी। साथ ही पार्टी ने दिल्ली के लोगों को दे रहे 200 बिजली फ्री की तरह ही यहां के लोगों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ हर घर 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया है। घोषणा पत्र में किये वादे के अनुसार हर घर को रोजगार आप की सरकार बनने पर दिया जायेगा। जब तक रोजगार सरकार नहीं देगी, तब तक उस परिवार को हर महीने पांच हजार रुपयेए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसी तरह 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये दिए जायेंगे।

पार्टी ने वादा किया है कि हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे। उत्तराखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे आईआईटी और एम्स में पढ़ने जाएंगे, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य के लिए इनका वादा है कि लोगों को गांवों में ही मुफ्त और बेहतरीन इलाज मिलेगा। हर गांव तक सड़कें बनाने का भी वादा किया गया है। बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का भी वादा है।

सैनिक मतदाताओं को देखते हुए पार्टी ने वादा किया है कि शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजन को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार दिया जायेगा।

पार्टी ने गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने का भी वादा किया है। परिसम्पत्तियों के मामलों में पार्टी ने दावा किया है कि उस पर उत्तराखंड का हक़ है। इसलिए इसे जल्द से जल्द सुलझाकर प्रदेश के अंतर्गत लाएंगे। पार्टी ने प्रदेश में छह नए जिले बनाने का भी वादा किया है। नए जिलों में काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री को जिला बनाने का वादा किया गया है। उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू करने का भी वादा इनके घोषणा पत्र में है।

घोषणा पत्र जारी करते हुए गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों से परेशान हो चुकी है। हालात यह हो गया है कि यहां के संसाधन का उपयोग प्रदेश की जनता नहीं कर पाती है। हमारी सरकार बनने पर हम यहां के संसाधनों पर पहले उत्तराखंड के लोगों को हक देंगे। उसके बाद ही किसी अन्य प्रदेश को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या पलायन का है। इसलिए हमारी सरकार बनने पर पहाड़ों पर ही युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। जब तक उन्हें रोजगार नहीं दे देते तब तक पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी।