उत्तराखंड: आप ने जारी की 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

0
412
आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरी सूची में 18 लोगों के नाम हैं। इससे पहले भी आप ने एक सूची जारी की थी, जिसमे 24 नामों की घोषणा की गई थी। इस प्रकार आप ने अभी तक कुल 42 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

दूसरी सूची में गुड्डू लाल थराली(एससी), सुमंत तिवारी केदारनाथ,अमेन्द्र बिष्ट धनौल्टी,नवीन पिरशाली रायपुर, रविन्द्र आनंद देहरादून कैंट, त्रिलोक सिंह नेगी टिहरी,राजू मौर्य डोईवाला,ममता सिंह ज्वालापुर (एससी),मनोरमा त्यागी खानपुर, गजेंद्र चौहान श्रीनगर,अरविंद वर्मा कोटद्वार, नारायण सुराड़ी धारचूला, प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वाराहाट, तारा दत्त पांडेय जागेश्वर, सागर पांडेय भीमताल, डॉ भुवन आर्य नैनीताल (एससी), जरनैल सिंह काली गदरपुर, कुलवन्त सिंह (किच्छा) के नाम हैं।