बीएसएफ आईजी अभिनव कुमार के कार्यकाल को मिला विस्तार

0
1143

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) महानिरीक्षक(आईजी) अभिनव कुमार का कार्यकाल जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने केंद्र में उनकी प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को विस्तार देने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को आज मंजूरी प्रदान कर दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी मामलों की समिति (सीसीए) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रतिनियुक्ति संबंधित नीति में ढ़ील देते हुए बीएसएफ महानिरीक्षक अभिनव कुमार के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 31 अक्टूबर 2019 से 27 जुलाई 2021 तक विस्तार दे दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी मामलों की समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी।

अभिनव कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं । उत्तर प्रदेश से पृथक राज्य गठन के बाद उनके आग्रह पर उनका कैडर बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था।