सुशांत की जगह अभिषेक

0
684

ये बात पक्की हो गई है कि निर्माता बंटी वालिया की कंपनी द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘रॉ’ में अब सुशांत सिंह राजपूत की जगह अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिका करेंगे। अभिषेक और बंटी वालिया काफी पुराने दोस्त हैं और जब सुशांत द्वारा इस फिल्म से अलग करने की खबर आई थी, तब से ही कयास लग रहे थे कि बंटी की फिल्म में अभिषेक ही हीरो होंगे।

सुशांत द्वारा फिल्म छोड़ने की खबर पर बंटी वालिया सुशांत पर बिगड़े थे और उनके इस रवैये को अनप्रोफेशनल बताते हुए उनकी आलोचना की थी। उधर, सुशांत सिंह की ओर से कहा गया कि उनकी जानकारी के बिना कहानी में किए गए बदलावों से नाराज होकर सुशांत सिंह ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। उसी वक्त बंटी वालिया ने संकेत दिए थे कि वे इस रोल में अभिषेक को कास्ट करने की कोशिश करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर, मुंबई, पंजाब और नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ हीरोइन कौन होंगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।