शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का स्कूल शुरु हो गया है। उनको धीरु भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन मिला है, जिसमें अब वे रोज पढ़ाई करने जाते हैं।
अबराम का स्कूल सुबह 9 बजे शुरु होता है और दोपहर 1 बजे उनको स्कूल से छुट्टी मिल जाती है। शाहरुख खान ने स्कूल प्रबंधन से कहा है कि अबराम को दूसरे बच्चों की तरह सामान्य ही समझा जाए और वही ट्रीटमैंट दिया जाए, जो दूसरे बच्चों को मिलता है।
अबराम को पहले दिन शाहरुख खान खुद स्कूल छोड़ने गए और इसे उन्होंने ऐसा पल बताया, जिसे उनके लिए शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन इस वक्त लंदन के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। आर्यन और उनकी बहन सुहाना की भी पहले इसी स्कूल में पढ़ाई हुई है।
शाहरुख खान ने अबराम को लेकर कहा कि पहले दिन अबराम के साथ जाना हुआ। हम दोनों जानते हैं कि रोज रोज ये मुमकिन नहीं। अबराम के साथ ड्राइवर और घर की नैनी होती हैं, जिन्होंने पहले दिन से अबराम की परवरिश की है।