चारधाम यात्रा बैठक: अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश

0
1283

गोपेश्वर। शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी की अध्यक्षता में संपन्न चारधाम यात्रा तैयारियों की बैठक ली गई। जिसमें डीएम ने अधिकारियों को यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित जिला पंचायत चमोली के अपर कार्याधिकारी के वेतन रोकने के भी निर्देश डीएम ने दिए।
शुक्रवार को जिला सभागार गोपेश्वर में आयोजित चारधाम यात्रा तैयारी बैठक में डीएम ने यात्रा मार्गाे पर आवश्यक पानी, विद्युत, चिकित्सा, संचार, खाद्यान्न, पुलिस, परिवहन व आवसीय सुविधायें एवं व्यवस्थायें चाक-चौबंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीमा सड़क संघटन के अधिकारियों को यात्रा से पूर्व चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर संकेतक लगाने के निर्देश दिये ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो सके। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को यात्रा मार्गाे पर पड़ने वाले समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाओं, एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गाे पर जाने वाले वाहनों की चेंकिंग हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहनों की गति के साथ ही उनके यात्रा कार्यक्रम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। वहीं किसी भी दशा में सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नजर रखने को कहा। मोटर मार्गाे से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी तैनात करने के साथ ही संबंधित जेसीबी चालक तथा क्षेत्र प्रभारी का मोबाईल नंबर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा ताकि हर समय मार्गाे पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि यात्रामार्गाे पर स्थायी चौकियों के अतिरिक्त यात्रा पुलिस चौकियों की स्थापना के लिए प्राथमिकता के आधार पर पुलिस चौकी खोली जाए ताकि यात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय प्रशासन को सुविधा हो सके। इसके अलावा, जनपद के विभिन्न स्थानों पर चिन्हित हेलीपैड की स्थिति के संबंध में उप जिलाधिकारी व लोनिवि के अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।