परिषद ने तुंगनाथ में चलाया स्वच्छता अभियान

0
460
abvp students cleanliness drive
गोपेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चमोली जिले की गोपेश्वर ईकाई ने सोमवार को तृतीय केदार तुंगनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े चकरे को एकत्र कर उसे नष्ट करते हुए  पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोपेश्वर इकाई ने तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के आवागमन के पैदल मार्ग पर फैले हुए कूड़े एवं प्लास्टिक को एकत्रित किया गया एवं सफाई अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण, रास्तों, व जंगलों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। साथ ही देवभूमि के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करने की भी अपील की।
उन्होंने यात्रियों से यह भी अपील की कि अपने साथ जो खाद्य सामग्री लाते हैं उसे सभी अपने बैग में रखकर उचित स्थान पर ही डालें ताकि प्रकृति और पर्यावरण स्वच्छ रहे।
 इस अभियान में प्रदेश सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच सुधीर राणा, गढ़वाल छात्रा प्रमुख उर्मिला बिष्ट, अर्जुन नेगी, विभाग सह संयोजक राहुल फस्र्वाण, विभाग सह छात्रा प्रमुख लक्ष्मी बिष्ट, ज्योति कठैत, खिला बिष्ट, नगर मंत्री गोपेश्वर पवनेश रावत आदि मौजूद रहे।