एबीवीपी ने विजयी प्रतिनिधि को किया निष्कासित

0
925

(गोपेश्वर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चमोली के जिला सह संयोजक व श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कैंपस काॅलेज महाविद्यालय गोपेश्वर के नव निर्वाचित विश्व विद्यालय प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण को परिषद विरोध कार्य करने पर निष्कासित किया गया है।
एबीवीपी के जिला संयोजक व महाविद्यालय गोपेश्वर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक गोपेश्वर में संपन्न हुई। बैठक में कहा गया कि एबीवीपी के जिला सह संयोजक व नवनिर्वाचित यूआर अन्य छात्र संगठनों के बहकावे में आकर संगठन विरोधी कार्य कर रहे है जिसके लिए उन्हें संगठन से निष्कासित किया गया है। यह निष्कासन संगठन के सहमंत्री सुधीर राणा की संस्तुति पर किया गया। बैठक में पवनेश रावत, राहुल फरस्वाण, आयुष हटवाल आदि मौजूद थे।