उत्तराखंडः लक्‍सर- हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर 4 की मौत

0
519
हरिद्वार
हरिद्वार जनपद में लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान गुरुवार को एक ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त ये सभी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पैदल जा रहे थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत सीतापुर-जमालपुर फाटक के पास गणेश विहार कॉलोनी के नजदीक गुरुवार की शाम यह हृदय विदारक हादसा हुआ। शाम के समय चार लोग रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। उसी दौरान लक्सर की ओर से ट्रेन आ गई ट्रैक पर चल रहे लोग ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और वह ट्रेन के नीचे आकर कट गए। ट्रेन गुजर जाने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सीतापुर-जमालपुर फाटक के पास घटना होने से ज्वालापुर कोतवाली व कनखल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कटे हुए शवों को टुकड़े इकट्ठा करना शुरू किया। शव इतने बुरे तरीके से कटे थे कि पुलिस कर्मियों ने जब कटे हुए हिस्सों को इकट्ठा करना शुरू किया तो पहले तीन लोगों की कटे होने की जानकारी दी गई परन्तु जब ट्रैक पर कटे शरीर के टुकड़े इकट्ठा किए गए तो कटने वालों की संख्या चार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटने वालों में एक महिला भी थी। पुलिस ने लाश के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। शवों  की शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि आजकल डबल रेलवे ट्रैक का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई थी। गुरुवार को जिस ट्रेन की आने की बात की जा रही है, उसमें रेलवे के अधिकारी किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए ट्रायल ट्रेन से आ रहे थे। करीब 120 किमी. की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन के अचानक आ जाने से बेफिक्र होकर ट्रैक पर चल रहे चारों लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। घटनास्थल ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। साथ ही कनखल थाना क्षेत्र की सटा हुआ है। ज्वालापुर व कनखल पुलिस संयुक्त रूप से शिनाख्त के अभियान में लगी हुई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्रेन के नीचे आने से इन लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच कराने व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि ट्रायल के दौरान हुआ हादसा अत्यंत दुखदाई है।