देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने मंदिर में गौ मांस रखने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों खेडा मन्दिर शिवपुरी के गर्भ गृह में गौ मांस रखकर मांस रख कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी। इस संबंध में 16 नवम्बर को सुबोध गोयल ग्राम प्रधान डाकपत्थर ने एक लिखित तहरीर दिया था। गौमांस रखने के सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में कोतवाली विकासनगर से इस मामले के अनावरण के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम ने शिवपुरी खेडा मन्दिर जाने वाले सभी सम्भावित रास्तों से करीब 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के दिशा निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने सुबह अम्बाडी जीवनगढ के सम्भावित स्थानों पर सन्दिग्ध अभियुक्त की तलाशी एवं चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ब्रार्ईट ऐंजल स्कूल के पास से शिवपुरी डाकपत्थर खेडा मंन्दिर में अवैध गौमांस रखने वाले दो अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2500 रूपये नगद पारितोषिक की घोषणा की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मौहम्मद नौशाद पुत्र रसीद अहमद और जावेद उर्फ अंडा पुत्र अलीहसन निवासी उपल्ला मौहल्ला जीवनगढ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून के रहने वाले है।
पुलिस पुछताछ में बात सामने आयी की घटना के सूत्रधार नौशाद का अपनी पत्नी शमा प्रवीन से विवाद चल रहा था। उसके साले सफाकत उर्फ भूरा व ससुराल पक्ष द्वारा अभियुक्त नौशाद के विरुद्द माह अगस्त में एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। जिसमें नौशाद को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने जेल भेजा था। इस घटना से क्षुब्ध होकर अभियुक्त नौशाद ने अपने साले सफाकत उर्फ भूरा को सबक सिखाने की नियत से भूरा की शिवपुरी डाकपत्थर में खेडा मन्दिर के पास स्थित चाऊमीन मोमो की दुकान को बन्द कराने की एक साजिस रची। जिसके तहत उसने अपने साथी जावेद उर्फ अण्डा व मुन्ना के साथ मिल कर गौवध कर मन्दिर में गौमांस रखा ताकि मौहल्ले में निवास करने वाले हिन्दू लोग व अन्य धार्मिक संगठन के लोगो द्वारा आक्रोशित होकर सफाकत उर्फ भूरा के मकान व दुकान में तोड फोड कर उसे बन्द करवा दें। नौशाद के अलावा जावेद उर्फ अण्डा कोतवाली विकासनगर का हिश्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध अकेले कोतवाली विकासनगर पर 18 अभियोग चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर, मारपीट आदि के पंजीकृत है।