एसिड अटैक पीडिता एएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी

0
690
एसिड अटैक पीडित पत्नी और सास ने तीन साल की बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगाने की मांग को लेकर एएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरु कर दिया है। पिडित महिला का कहना है कि लगातार उसके पति द्वारा उसे प्रताडित किया जा रहा है और उसको घर से निकाल दिया गया है, जिसके लिए वो न्याय के लिए हर चौखट पर जा चुकि लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है।
यही नहीं मामला कोर्ट में दायर करने के बाद उसके पति द्वारा उस पर और उसकी मां पर तेजाब डालकर दबाव मुकदमा वापस लेने के दबाव बनाया जा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवायी नहीं हो रही है और पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है। न्याय मिलने की आशा खो चुकी पीडिता ने एएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरु कर दिया है और दो दिन में गिरफ्तारी ना होने पर आत्म हत्या की चेतावनी दी।
वहीं पुलिस का कहना है कि पुरे मामले की जांच की गयी है जिसमें महिलीओं द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद पाये गये है, जिससे कोई कार्यवाही न्यायोचित नहीं होगी।