ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में लगी धारा 144

    0
    1030

    ऋषिकेश। बीते मंगलवार को रायवाला में हुई एक युवक की हत्या के मामले ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिफ्तारी की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया।

    इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रायवाला बाजार में कुछ दुकानों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की। तो वहीं इस घटना की आग ऋषिकेश शहर तक भी फैलने में देर न लगी और ऋषिकेश छेत्र  में भी कुछ लोगों ने बड़ी सब्जी मंडी में उत्पाद मचाया, और दूसरे समुदाय के लोगों की दुकानों पर तोड़ फोड़ की जिससे तनाव की स्तिथि बन गयी।

    फिलहाल ऋषिकेश और रायवाला छेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए है और दोनों चित्रों में धारा 144 लगा दी गयी है।