ऊधमसिंह नगर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कमर कस ली है। 31 दिसंबर से चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिले में कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। जिसमें अभियान के रूप में अवैध असला रखने वाले और लाइसेंसी असला का दुरुपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही की गई है जो असलहों के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकते है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जिले की पुलिस द्वारा लगातार अवैध असला के खिलाफ अभियान चलाया गया 31 दिसंबर से अब तक जिले में 60 से अधिक लोगों को अवैध असले के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ जिले के तमाम थानों में मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि, “अब तक 60 से अधिक अवैध असलाह धरियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। यहीं नहीं इसके साथ ही लाइसेंसी असला रखने वालों पर शादी बारात में यह सार्वजनिक स्थलों पर लाइसेंस शस्त्र से फायरिंग करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया गया है।“
जिले में 1 दर्जन से अधिक लाइसेंसी असला धारको के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिन्होंने लाइसेंसी असले का दुरुपयोग किया है इसके लिए उनका शस्त्र लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।