विधायक विशेषाधिकार हनन प्रकरण पर कार्रवाई होगी: प्रेमचंद अग्रवाल

0
674
विशेषाधिकार
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा नियम 65 के अंतर्गत उठाए गए विशेषाधिकार हनन का पत्र विधानसभा अध्यक्ष मिल गया है। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि वह  पत्र में उल्लेख की गई घटनाओं का परीक्षण कराएंगे। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई क्या हो सकती है इस पर कार्य किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि संदर्भित अधिकारी का पक्ष भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ही नहीं आमजन का भी सम्मान होना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने भी पत्र लिखा था कि विधायकों का पूर्ण सम्मान होना चाहिए।
नियम 65 के तहत जिलाधिकारी के खिलाफ विधायक ने उठाया मामला
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भले ही जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए नौकरशाही को सीख दें पर  अफसर सुधरने को तैयार नहीं। कुछ ऐसा ही उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला के साथ किया है। जिला अधिकारी के व्यवहार से आहत शुक्ला ने उनके विरुद्ध विशेषाधिकार का मुद्दा नियम 65 के तहत उठाया है।
शुक्ला ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी ने उनका सीधा अपमान किया है। प्रश्नों के जवाब में उनपर अभद्र टिप्पणी की है। इस संदर्भ में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि जिलाधिकारी उन्हें झूठा ठहराकर उनका अपमान किया है। यह सब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में हुआ है। जो अधिकारी मंत्री के सामने विधायक का अपमान कर सकता है वह जनप्रतिनिधियों को कितना सम्मान देगा यह अपने आप में स्पष्ट है।
शुक्ला ने पत्र लिखा है कि खनन न्यास की समिति की बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी से किच्छा में हुए विकास की जानकारी मांगी। इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि किच्छा में दैवीय आपदा मद एवं खनन न्यास से कई कार्य किए गए हैं लेकिन विधायक की याददाश्त कमजोर है। इसलिए इन्हें याद नहीं आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि  इस मामले को लेकर विधायक राजेश शुक्ला बैठक से बाहर चले गए थे।शुक्ला का कहना है कि यह मुद्दा एक जनप्रतिनिधि की भावनाओं से खिलवाड़ का है। विधानसभा अध्यक्ष को नियम 65 के तहत जिला अधिकारी नीरज खैरवाल के खिलाफ संविधान सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।