सूचित किए बगैर अनुपस्थित रहने पर होगी शिक्षकों पर कार्रवाई

0
697

राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति सरकार और विभाग के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। तमाम निरीक्षणों में शिक्षक बिना बताए स्कूलों से लापता मिलते रहे हैं। लेकिन, अब यह संभव नहीं होगा। अब शिक्षकों को स्कूल छोड़ने से पहले मोबाइल एप्लीकेशन पर इसकी जानकारी देनी होगी। जानकारी न देने पर शिक्षक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने शिक्षा विभाग की मोबाइल एप उज्जवल शुरू की। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति के नए युग की शुरुआत होगी। सिटी क्लब में आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिक्षा विभाग शिक्षकों के रवैये को लेकर खासा परेशान है। हाल ही में कई अनुपस्थित मिले शिक्षकों को निलंबित भी किया गया। इससे पूर्व अनुपस्थित मिले शिक्षकों को दुर्गम में भेजने की रणनीति भी अपनाई गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

अब विभाग ने मोबाइल एप के माध्यम से शिक्षकों पर रियल टाइम नजर रखने की योजना बनाई है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से शिक्षक अवकाश की जानकारी देंगे। इसके साथ ही एप्लीकेशन सभी नियमों, कानूनों और आरटीआई आदि की जानकारी भी देगी।