गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल हुए अभिनेता हर्षवर्द्धन राने

0
614
हरिद्वार, अंजनी फाउंडेशन के तत्वावधान में बैराज कालोनी घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्द्धन राने ने फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ गंगा में बह रहे कचरे को बाहर निकालते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
अभिनेता राने ने इस कार्य के लिए अंजनी फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने लोगों से गंगा घाटों पर मैला कुचैला पदार्थ, पुराने कपड़े, पूजा सामग्री, पॉलीथीन और पन्नियां आदि न फेंकने की अपील की। इस मौके पर राने को अंजनी फाउंडेशन ने भगवान गणेश की प्रतिमा, रूद्राक्ष की माला, गंगाजली और शाल भेंटकर सम्मानित किया।
सनम तेरी कसम, पलटन सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हर्षवर्द्धन राने आजकल हरिद्वार में फिल्म हसीन दिलरूबा की शूटिंग में व्यस्त हैं।