बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अभिनेता अंगद बेदी से की शादी

0
761

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने दोस्त और अभिनेता अंगद बेदी के साथ गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं। अंगद बेदी क्रिकेटर बिशन सिंह के बेटे हैं। दोनों की आनंद कारज की रस्म दिल्ली में हुई है। यह जानकारी नेहा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

नेहा ने ट्विट कर कहा कि मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त आनंद से शादी कर ली है। यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फैसला है। आनंद बेदी ने भी ट्वीटर पर नेहा के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपनी पत्नी बताया है।

उल्लेखनीय है कि नेहा धूपिया ने हिन्दी फिल्म जगत में शुरूआत 2003 में आई फिल्म ‘कयामत’ से की थी जिसने बाक्स आफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। नेहा धूपिया की पहचान 2005 में आई फिल्म जूली से बनी थी। इसके बाद नेहा ‘शीशा’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘शूट आउट लोखंडवाला’, ‘दस कहानियां’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बनीं। वहीं छुप छुप के (2006), सिंह इज किंग(2008) जैसी हिट फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में नजर आईं। नेहा धूपिया एम टीवी पर आने वाले रियलिटी शो रोडीज को भी होस्ट करती आई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुभाषिनी/राधा रमण