अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ‘कागज’ के लिए वज़न घटाया

0
809

नई दिल्ली, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अगली फिल्म ‘कागज’ में किसान की भूमिका निभाने के लिए वजन कम किया है। पंकज त्रिपाठी कुछ दिन पहले तक दिनों बेंगलुरु में शकीला की बायोपिक शूटिंग में व्यस्त थे। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग खत्म की है।

पंकज त्रिपाठी अपनी अगली फिल्म कागज के किरदार के बारे में कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार एक किसान का है। शकीला की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इस किरदार की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था। इसलिए जितना भी समय मिलता था उसमें मैं किसान के की तरह लगने के लिए जिम किया करता हूं। साथ आर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल करता हूं। उन्होंने बताया कि शकीला की शूटिंग के दौरान मैं गुनगुना पानी नींबू और शहद के साथ पीया करता था। साथ ही मैं इस दौरान जंक और तैलीय खाने की चीजें नहीं खाता था। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस रोल के लिए मैंने सेट पर छांव में बैठना और सन ग्लासेस पहनना बंद कर दिया ताकि मैं अपने आपको तैयार कर सकूं।

इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक कर रहे हैं। ‘कागज’ की कहानी सत्य घटना पर आधारित बिहार के एक किसान की है, जिसकी जमीन उसके ही एक रिश्तेदार ने अवैध तरीके से अपने नाम करा ली थी और उसे कागजी तौर पर मृत घोषित कर दिया। इस किसान ने अपने आपको जीवित साबित करने के लिए 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।

कागज, शकीला के अलावा पंकज की मिर्जापुर भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली । इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें कालीन भइया का रोल दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। पंकज के अलावा इस फिल्म में अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिका में हैं।