साउथ की फिल्म के रीमेक में शाहरुख

0
637

अक्षय कुमार और संजय दत्त के बाद तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को लेकर अब शाहरुख खान का नाम सामने आया है और सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली ने इसके हिंदी रीमेकिंग राइट्स खरीद लिए हैं। सूत्र बताते हैं कि डील को लेकर सहमति हो चुकी है और औपचारिक रुप से कार्रवाई जल्दी पूरी की जाएगी।

कुछ दिनों पहले शाहरुख चेन्नई गए, तो इस फिल्म के अधिकार रखने वाली कंपनी वाई नौट के मालिक एस शशिकांत से मुलाकात की और समझा जाता है कि इसी मुलाकात में इस डील को लेकर सहमति बन गई। तमिल में बने इस पुलिस और अपराधी के ड्रामे वाली इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर रिकार्डतोड़ कमाई की है। तमिल में इसके सितारों में आर माधवन और उनके साथ में विजय सेतुपति रहे हैं।

शाहरुख से पहले अक्षय कुमार और संजय दत्त ने भी रीमेक के अधिकार खरीदने की कोशिश की, लेकिन माना जाता है कि प्राइस को लेकर दोनों मे से किसी के साथ भी मामला नहीं जमा। शाहरुख खान जल्दी ही रीमेक के लिए निर्देशक का नाम तय करेंगे और इस पर काम शुरु होगा। ये माना जा रहा है कि शाहरुख जल्दी ही इसे शुरु करना चाहते हैं और 2018 मे इसे रिलीज करना चाहते हैं।

2018 के दिसंबर में शाहरुख खान की आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म रिलीज होगी, जिसमें वे बौने के रोल में हैं और उनके साथ कैटरीना कैफ तथा अनुष्का शर्मा हैं।