यौन शोषण पर स्वारा भास्कर

0
707

हालीवुड से लेकर बालीवुड तक इन दिनों काम के नाम पर यौन शोषण के मुद्दे की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में बालीवुड की चर्चित हीरोइन स्वारा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर अपने अनुभवों को सांझा किया है। रांझणा, निल बट्टे सन्नाटा और अनारकली फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली स्वारा भास्कर ने अपने कैरिअर के शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे एक निर्देशक ने आउटडोर शूटिंग में उनको इस मामले में परेशान किया।

स्वारा ने बताया कि शूटिंग ऐसी जगह हो रही थी, जहां यूनिट के अलावा कम लोग थे और शूटिंग के बाद निर्देशक (जिसका नाम उन्होंने नहीं बताया) उनको इस तरह के लालच दिया करता था कि मैं उसकी बात मान जाऊं और इसके लिए वो अलग अलग जतन किया करता था। स्वारा ने बताया कि उस दौर में बड़ी मुश्किल से उन्होंने खुद को उस निर्देशक से बचाया। इस मामले को लेकर स्वारा की सोच है कि रोल कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, अगर कोई यौन संबंधों की एवज में काम की पेशकश करता है, तो उसे खारिज ही किया जाना चाहिए और जो ऐसा नहीं करता, उसे इस जंजाल से बाहर आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्वारा भास्कर इन दिनों अनिल कपूर की बेटी रेहा कपूर और बालाजी द्वारा मिलकर बनाई जा रही वीरां दी वैडिंग में काम कर रही हैं। इस फिल्म में स्वारा सहित सभी महिला किरदार प्रमुख हैं। स्वारा भास्कर के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अगले साल 18 मई को रिलीज होगी।