फ़िल्म ‘करीम मोहम्मद’ के लिए यशपाल शर्मा ने 20 दिनों तक एक ही कपड़ा पहना!

0
674

मुंबई,  आमिर खान की फिल्म लगान, अब तक छप्पन, अपहरण, आरक्षण और गंगाजल जैसी कई फिल्मों में गजब का अभिनय कर चुके यशपाल शर्मा अपने किरदार में उतरने के लिए बड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के किरदार में ढलने के लिए एक अविश्वसनीय काम किया। क्या आप यकीन करेंगे कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘करीम मोहम्मद’ की 20 दिनों की पूरी शूटिंग के दौरान एक ही कपड़ा पहना। सोते समय भी वह कपड़ा नहीं बदलते थे और न उसे धुलवाया क्योंकि वह अपने किरदार में वह विश्वास लाना चाहते थे।

डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा की फ़िल्म ‘करीम मोहम्मद’ 24 अगस्त को रिलीज हो रही है। बाप-बेटे की इस कहानी में हर्षित रजावत ने यशपाल शर्मा के बेटे का रोल किया है। आतंकवाद के विरुद्ध एक मैसेज देती यह फिल्म कई फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई और सराही गई है और इसे 18 अवार्ड भी अब तक मिल चुके हैं।

इस फिल्म में यशपाल शर्मा ने बकरियां चराने वाले एक शख्स का रोल किया है। फिल्म में पत्थरबाजी जैसे कई इशुज उठाये गए हैं। प्रोड्यूसर रविन्द्र रजावत की इस फिल्म को अनहद स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है। फिल्म के लेखक जितेन्द्र गुप्ता, संगीतकार बालकृष्ण शर्मा और एडिटर प्रकाश झा हैं। फिल्म में यशपाल शर्मा और हर्षित रजावत के अलावा अलका अमिन, राजेश जैस, रवि जान्घु, सुनील जोगी, अनुज वशिष्ट, जूही सिंह, पारस वैदया और वीर गुज्जर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं ।