अभिनेत्री नीना गुप्ता नैनीताल जिले में बिता रहीं लॉक डाउन का वक्त

0
689
नीना गुप्ता
हालिया फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी नजर आईं सुप्रसिद्ध सिने अभिनेत्री नीना गुप्ता पिछले एक माह से भी अधिक लंबे समय से नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर स्थित अपने घर में हैं। इन दिनों लॉक डाउन में भी वे यहां अच्छा समय बिता रही हैं तथा समय-समय पर सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहकर अपने चाहने वालों को संदेश दे रही हैं। इधर, उनके दो मजाकिया वीडियो खासे चर्चा में हैं। इनमें से एक में वे आंगन में अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती हुई खास अंदाज में ‘घर में रहना है’ का संदेश दे रही हैं।
एक वीडियो https://www.instagram.com/p/B-eGBUGlhR5/  वह कह रही हैं कि वे यहां बहुत अच्छे से रह रही हैं। लेकिन मुंबई और अभिनय की दुनिया की भी उन्हें काफी याद आ रही है। इस वीडियो में वे बड़े मजाकिया तरीके से गलियों में फेरी लगाने वालों के अंदाज में कहती हैं, ‘एक्टिंग करा लो, कोई छोटे-मोटे रोल हों तो।’
https://www.instagram.com/p/B-jzf9NlmbF/ उल्लेखनीय है वेस्ट इंडीज के तत्कालीन क्रिकेट टीम के कप्तान से विवाह पूर्व संबंध रखने के कारण चर्चित हुई अभिनेत्री नीना गुप्ता ने गत दिनों महिला दिवस पर मुक्तेश्वर से ही महिलाओं को विवाहित पुरुषों से प्रेम संबंध बनाने के प्रति सचेत करने वाला संदेश दिया था, जो कि बेहद चर्चित रहा था।