कैंसरग्रस्त बच्चों से मिलीं पूजा हेगड़े

0
780

रितिक रोशन के साथ आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजो दारो से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों जहां अपनी तेलुगू फिल्म डीजे को मिली कामयाबी से खुश हैं, वहीं मुंबई में पूजा हेगड़े ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया।

पूजा हेगड़े एक समाजिक संगठन की पहल पर मुंबई के टाटा अस्पताल पंहुची, जहां उन्होंने कैंसर से जूझ रहे बच्चो के साथ मुलाकात की। पूजा ने वहां बच्चों को तोहफे भी दिए। इन बच्चों के लिए दुआ करते हुए पूजा ने कहा कि वे उन बच्चों तथा उनके परिवारों के लिए दुआ करती हैं। उनका कहना था कि ये बच्चे मजबूत इरादों वाले हैं और उनकी इच्छाशक्ति से वे बहुत प्रभावित हुईं।

पूजा ने कहा कि, “उनको आगे भी जब कभी मौका मिलेगा, तो वे इन बच्चों से फिर मिलने जरुर आएंगी। उनको अच्छा लगा कि वे किसी तरह से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहीं। “