आदित्य ने कंगना को भेजा मानहानि का नोटिस

0
781

हाल ही में हुए विवादों के बाद आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेज दिया है। ये नोटिस आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब की ओर से उनके वकीलों ने कंगना को भेजा है।

आदित्य पंचोली का कहना है कि, “अगर कंगना के आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वे जेल जाने के लिए तैयार हैं और अगर आरोप गलत निकलते हैं, तो कंगना को सार्वजनिक रुप से उनसे माफी मांगनी होगी।”

अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के रिलीज से पहले कंगना ने मीडिया में दिए बयानों में आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि जब वे फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं, तो आदित्य ने उनका फायदा उठाया। उनके साथ मारपीट भी की और घर में नजरबंद करके भी रखा। कंगना ने आदित्य की पत्नी जरीना को लेकर कहा था कि उन्होंने भी कंगना का साथ नहीं दिया।

आदित्य और जरीना, दोनों ने कंगना के आरोपों को झूठा कहा और आदित्य ने कहा था कि वे कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।