कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के बाद प्रशासन भी हुआ सक्रिय

0
612
गोपेश्वर,  बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के बाद चमोली प्रशासन ने भी यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विगत यात्रा सीजन में आयी समस्याओं, शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने इस वर्ष यात्रा सीजन के लिए अभी से पुख्ता इंतेजाम करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को राष्ट्रीय राजमार्ग चैडीकरण का कार्य तीव्रता से पूरा करने, सड़क कटिंग मलबे को तत्काल सड़क से हटाने, चिह्नित डम्पिंग जोन में ही मलबे का निस्तारण करने तथा कालेश्वर में डम्पिंग मलवे का शीघ्र समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। नंदप्रयाग-चमोली के बीच चौड़ीकरण कार्य त्वरित गति से पूरा करने के लिए रूट परिवर्तन करने की बात पर जिलाधिकारी ने 12 फरवरी से वाहनों के रुट परिवर्तन करने को कहा।
लोनिवि को गोविन्द घाट गुरुद्वारा तथा हेमकुण्ड यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को बदरीनाथ तथा हेमकुण्ड यात्रा रूट पर सभी स्टैण्ड पोस्ट को सुचारू करने, यात्रा सीजन में अतिरिक्त फीटर की तैनाती करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को यात्रा मार्ग पर विद्युत व्यवस्था बहाल करने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को यात्रा सीजन के दौरान सभी पेट्रोल पम्पों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल तथा डीजल का भंडार करने तथा सीजन में 24 घंटे पेट्रोल पम्पों को खुला रखने के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, डीजीएम एनएचआईडीसीएल मोहन सिंह थापा, गुरूद्वारा प्रबन्धक सेवा सिंह, ईई लोनिवि डीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह आदि मौजूद थे।