देहरादून, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विशाल योगा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुसिल-प्रशासन की टीम जुट गई है। मंगलवार को अपर सचिव गृह अजय रौतेला, डीएम एसए मुरूगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कार्यक्रम स्थल एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान अकादमी) में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, साफ-सफाई, सिटिंग, अरेंजमैन्ट विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए आगमन तथा निकासी मार्ग, ब्लाक निर्धारण इत्यादि पर बीरीकी से मंथन किया। इसके बाद विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के नेतृत्व में सम्बन्धित अधिकारियों की टीम सात जून को ओएनजीसी के अम्बेडकर ग्राउण्ड में आयोजित होने वाली प्री-योगा दिवस के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को समय रहते अनावश्यक घास की सफाई करने तथा कार्यक्रम के दिन मोबाईल टाॅयलेट रखने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को मंच निर्माण, टैंट व मैट इत्यादि व्यवस्थाएं मौसम के हालातों के अनुसार करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह को यातायात प्रबन्धन के निर्देश दिये।