पौड़ी, जनपद में पर्यटन को बढावा देने के लिए तथा यहां पर विद्यमान नैसर्गिक सुन्दरता को वैश्विक मंच पर लाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कवायद शुरू की है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में संबंधित अधिकारी एवं होटल ऐसोशिएशन के साथ बैठक कर जनपद में पहला मानसून मैराथन 2019 के आयोजन की योजना बनाई।
तय कार्यक्रम के अनुसार आगमी चार अगस्त को जनपद मुख्यालय पौड़ी में मानसून मैराथन का जिला प्रशासन एवं रन टू लीव के सौजन्य से आयोजन किया जायेगा। जिसमें पुरूष वर्ग मैराथन के लिए 21 किलोमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 10 किमी दौड़ रखी गई है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से कांसखेत तक मानसून मैराथन का आयोजन किया जायेगा। एक दिन पहले यानी तीन अगस्त को सुबह दस बजे से रामलीला मैदान पौड़ी में पंजीकृत मैराथन धावकों को टी शर्ट एवं चैस्ट नम्बर वितरित किये जायेंगे।
जिला अधिकारी ने कहा कि, “पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता को 50 हजार तथा महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 25 हजार की धनराशि नकद पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। लगभग दो लाख की धनराशि के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।”
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि, “जनपद पौड़ी में ऐसी-ऐसी चीजे एवं स्थान विद्यमान है, जो देश-दुनिया की नजरों से दूर है। हिमालय के वृहंगम दर्शन पौड़ी के अलावा किसी अन्य राज्य से नहीं होते है, जिसका प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों में यहां आने के लिए उत्साह जागृत किया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्षभर प्रत्येक सीजन में विभिन्न इवेंट्स का आयोजन किया जायेगा, जिससे पौड़ी को प्रकाश में लाया जा सके। कहा कि मानसून सीजन में मानसून मैराथन और शीतकाल में बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, साईकिलिंग के आयोजन होंगे ताकि लोगों को वर्षभर हिमालय के दर्शन होते रहें।