मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत

0
545

देहरादून। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराये जाने को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दी है। इसी संबंध में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरुगेशन ने जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर डीएम अधिकारियों को अपनी कार्ययोजना के तहत् मतदान जागरूकता संदेशों को अधिकाधिक प्रचारित कराये जाने को कहा। बैठक में स्कूल, कालेजों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली, गोष्ठी, रंगोली, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, जिंगल एवं शपथ के माध्यम से मतदान के लिए जागरूकता संदेश चलाये जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये। बैठक में बताया गया 45 हजार नये मतदाताओं को जोड़ा जा चुका है। बताया कि मताधिकार सम्बन्धी जानकारी के लिए सबसे अधिक फोन काल्स भी देहरादून को प्राप्त हो रहे हैं।
नोडल अधिकारी शेखर नौटियाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। स्वीप कार्यक्रम को वृहद्धरूप से चलाये जाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री उद्योग विभाग द्वारा दी जायेगी। जिसका वृहद्ध रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिकाधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम को पूर्ण निष्पक्षता के साथ चलाये जाने का आहवान किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने विभागीय अधिकारियों से स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वोट प्रतिशत् बढाये जाने की बात कही। स्वीप की इस बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाईं, प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अपर मुख्य नगर अधिकारी नीरज जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, सहायक नोडल अधिकारी तारीक जयाद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।