मजदूरों को घटिया राशन सामग्री वितरित करने पर हंगामा, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

0
839
राशन
(चंपावत) लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए राशन सप्लाई में घटिया सामग्री वितरित करने की शिकायत पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने तहसीलदार को वितरित की गई खाद्य सामग्री सीज करने एवं महिला व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
 बताया गया कि नगर की एक महिला व्यापारी ने गरीबों को खाद्य सामग्री बांटने का टेंडर लिया है। लेकिन उसके द्वारा वितरित की जाने वाली घटिया खाद्य सामग्री की शिकायतें आने लगीं। प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र के मजदूरों व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किए जाने के लिए मेन मार्केट स्थित तक्ष जनरल स्टोर की स्वामी राधा गोयल की फर्म को ठेका दिया था। लेकिन राशन किट में घटिया सामान शारदा खनन क्षेत्र के मजदूरों को वितरित किया गया। इस पर जब हंगामा हुआ तो भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद्र पाठक ने पूरे मामले की जानकारी हासिल की। मजदूरों ने उन्हें बताया कि वह घटिया खाद्य सामग्री वितरित करने की पहले भी शिकायत की थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम दयानंद सरस्वती भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मजदूरों से पूरे मामले की जानकारी हासिल की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने तत्काल इस मामले से जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को अवगत कराया। घटिया सामग्री वितरित किए जाने का खुलासा होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर तत्काल एसडीएम ने तहसीलदार को राशन सप्लाई करने वाले ठेकेदार फर्म की निविदा तत्काल निरस्त करने, वितरित किए गए राशन को सीज करने और ठेकेदार फर्म के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अपने आदेश में कहा है कि व्यापारी ने 16, 17 व 18 अप्रैल को राशन किट में बगैर गुणवत्ता की सामग्री देकर निविदा शर्तों का उल्लंघन किया है।  जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में घटिया सामग्री का वितरण प्रशासन की उदासीनता के कारण हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र में अन्य जगह वितरित हो रही राशन किट की सामग्री की जांच करने की भी मांग उठाई है।
इससे पहले कल ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में राशन सप्लाई का ठेका लेने वाले व्यापारी ने किट में राशन की मात्रा कम देने का खुलासा हुआ था। प्रशासन ने व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह भाजपा का जिला कोषाध्यक्ष था। भाजपा ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। व्यापार मंडल ने भी उसे संगठन से हटा दिया है।