डीएवी पीजी कॉलेज में प्रवेश आठ जुलाई से

0
437

देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आठ जुलाई से स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण किया है, उन्हें तीन और चार जुलाई को त्रुटि सुधार का समय दिया जा रहा है। यदि कोई कमी रह गई है, तो वह उसे पूरा कर सकते हैं प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट पांच जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। साथ ही आठ जुलाई सोमवार से प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि, “अंतिम तिथि तक ऑनलाइन कुल 4845 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। साथ ही ऑफलाइन 6512 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। कुल 11357 विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण कराया है। मीडिया प्रभारी डॉ. हरि ओम शंकर ने बताया कि पांच जुलाई से विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रोस्पेक्टस मुख्य कार्यालय से खरीद सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आए हुए विद्यार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ आठ जुलाई सोमवार से महाविद्यालय में स्वयं आकर प्रवेश ले सकेंगे।”