भराड़ीसैंण चमोली, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तकरीबन हर साल स्कूलों में अपवंचित व कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ रहा है। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के सवाल पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि 2018-19 को छोड़कर हर साल आरटीई के तहत प्रवेश बढ़ रहे हैं। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार भरपूर प्रचार भी कर रही है।
काजी निजामुद्दीन के एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री डा. अरविंद पाण्डेय ने बताया कि आरटीई के तहत पिछले दो साल में 60 करोड़ और 55 करोड़ रुपये की धनराशि जिलों को वितरित की गई। मौजूदा वित्त वर्ष में 107.40 करोड़ रुपये जारी करने की कार्यवाही जारी है।
वर्ष प्रवेश संख्या
2011-12 14087
2012-13 31951
2013-14 51798
2014-15 66851
2015-16 83450
2016-17 95427
2017-18 102736
2018-19 101116
2019-20 108108