महाविद्यालय में 200 छात्रों को मिला प्रवेश

0
679

ऋषिकेश,  राजकीय महाविद्यालय में सोमवार से प्रारंभ हुए वरीयता सूची के आधार पर ऑनलाइन फीस जमा करवाकर काउंसिल के बाद 200 से अधिक छात्रों को प्रवेश दे दिया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एन.पी. माहेश्वरी ने बताया कि, “यह प्रवेश पहले से ऑनलाइन पंजीकरण व फार्म की जांच के बाद 997 अभ्यर्थियों की पहली मेरिट लिस्ट में आने पर दिए गए हैं। लेकिन कुछ छात्र जो कि इस काउंसलिंग से वंचित रह गए थे ।वह छात्र फीस जमा कराए जाने का मौका दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने इन मांगों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।”

माहेश्वरी का कहना है कि यह व्यवस्था छात्रों के हितों के लिए ही की गई है। यदि किसी कारणवश कोई इस प्रक्रिया से वंचित रह गया है तो उसे 5 दिन के भीतर फीस रिफंड कर दी जाएगी। यदि किसी छात्र की फीस अधिकतम जमा होती है उसमें समायोजित कर दिया जाएगा।

अपनी मांगों को लेकर कुछ छात्रों ने काउंसिल से पहले फीस जमा किए जाने का विरोध करते हुए महाविद्यालय में धरना भी दिया। लेकिन फिलहाल महाविद्यालय प्रशासन अपने फैसले पर अड़ा है। उसका कहना है कि महाविद्यालय में बीए ,बीकॉम, बीएससी, बायो तथा गणित वर्ग के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में मेरिट लिस्ट भी जारी की गई, इस बार मेरिट में स्थान पाने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की व्यवस्था की गई थी।जिसके बाद काउंसलिंग भी की गई है। छात्रों के विरोध के चलते महाविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को मेरिट लिस्ट में आ चुके छात्रों को पर्चियां भी दी गई है जिससे वह सुविधाजनक स्थिति में अपनी फीस जमा कर सकें।