मौसम की बेरुखी से शीतकालीन राष्ट्रीय खेलों पर संशय के बादल

0
533
शीतकालीन
औली में  फरवरी के आखिरी सप्ताह में शीतकालीन नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं। मगर मौसम की बेरुखी से खेलों के आयोजन पर संशय के बादल मंडराने लगे है। आयोजन समिति और पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारी भी औली में खेलों के आयोजन को लेकर मौसम की मेहरबानी पर निर्भर होने की बात कह रहे हैं।
औली में पर्याप्त बर्फबारी न होने से आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। पर्यटन विभाग की ओर से औली के स्कीइंग स्लोप पर कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राकृतिक बर्फबारी न होने से बढ़ रहे तापमान से स्लोप पर बनाई जा रही कृत्रिम बर्फ दिन में तेजी से पिघल रही है। इससे आयोजन समिति के साथ  खिलाड़ी भी मायूस नजर आ रहे हैं।
स्की ऐंड स्नोबार्ड एसोशिएसन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीन शर्मा का कहना है कि  मौसम की बेरुखी के चलते अभी आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है। यदि फरवरी  में बर्फबारी होती है तो ही औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।
पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक जीतेंद्र कुमार का कहना है कि औली में बर्फबारी न होने से आयोजनों की तिथि का अभी निर्धारण नहीं किया गया है। स्कीइंग स्लोप पर कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बढ़ते तापमान से स्लोप पर बर्फ को संरक्षित करने में दिक्कतें हैं। बर्फबारी होने पर आयोजन की तिथि तय कर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।