टी-20 मैच: अफगानिस्‍तान ने दूसरा मैच भी जीत सीरीज कब्‍जाई

0
714
Dehradun
Stadium

देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। मोहम्म्द नबी को स्मार्ट प्लेयर ऑफ दि मैच का खिताब दिया गया। वहीं मैन ऑफ दि मैच राशिद खान के नाम रहा। बांग्लादेश ने पहले बेटिंग करते हुए अफगानिस्तान को 135 रनों का टारगेट दिया था।

अफगानिस्तान के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान की स्पिन का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोला। राशिद ने नियमित अंतराल पर चार झटके दिए। इसके चलते एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रनों पर ही ढेर हो गई।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिट्टन कुमार दास तीन गेंद पर मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शब्बीर रहमान नौ गेंदों पर 13 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और तमीम इकबाल ने साझेदारी बढ़ाई, लेकिन कुछ देर बाद मुश्फिकुर 22 रनों के स्कोर पर मैदान छोड़ गए। कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास नहीं कर पाए और तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सौम्या सरकार ने तीन और मोसद्कि होसैन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में रोनी और एन इस्लाम ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया। रोनी ने 21 और एन इस्लाम ने छह रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के राशिद खान ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद नबी ने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए।

अफगानिस्तान की ओर से शपूर जदरान और करीम ने भी एक-एक विकेट झटका। 135 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम की ओपनिंग अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर अबु हैदर की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए।