28 हजार करोड़ खर्च, फिर भी आधी आबादी त्रस्त

0
654

देहरादून। 28 हजार करोड़ खर्च होने के बावजूद पूरा दून पानी की समस्या से जूझ रहा हैं। एडीबी विंग की लापरवाही से दून के लोग त्रस्त आ चुका है। पहले डालनवाला फिर खुड़बुड़ा-तिलक रोड और अब पटेलनगर क्षेत्र में एडीबी विंग की लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन रही है।

दरअसल आगामी 21 जनवरी को एडीबी विंग का राज्य सरकार से अनुबंध समाप्त हो रहा है। जिसके चलते एडीबी अधिकारी जल्दवाजी कर इस अवधि से पहले सभी कार्य को निबटाने की कोशिशों में लगे है। वहीं पटेलनगर क्षेत्र में एडीवी विंग ने लाइन डालते वक्त पुरानी लाइन तो क्षतिग्रस्त कर दी, सीवर लाइन के चैंबर भी तोड़ दी, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद एडीबी विंग की ओर से मातावाला बाग स्थित ओवरहैड टैंक से जोड़ने का काम समय अधिकारियों ने काम मे सतर्कता नहीं बरती जिसके चलते लाइन में मिट्टी घुस गई और पूरी लाइन चोक हो गई। जिससे क्षेत्र में करीब दस हजार की आबादी तीन दिन तक पानी के संकट से जूझती रही। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने जल संस्थान से टैंकर मंगाकर अपने निजी काम किये। इसके बाद जल संस्थान के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि इस लाइन पर एडीबी विंग काम कर रहा है। इसके बाद शिकायत एडीबी विंग के पास पहुंची तो एडीबी ने जल संस्थान को लाइन दुरुस्त करने को कहा।