एम्स में छाया है भ्रष्टाचार, लोगों ने फूंका प्रशासन का पुतला

0
672

ऋषिकेश, उत्तराखंड जन विकास मंच लगातार एम्स निदेशक को हटाने की मांग कर रहा है। नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को उजागर करने को लेकर धरना और क्रमिक अनशन के 193वें दिन गुरुवार को एम्स प्रशासन का ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पुतला भी फूंका गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि, “एम्स में भ्रष्टाचार और स्थानीय लोगों की उपेक्षा के चलते उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं में भारी रोष है। राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। हम इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं।”

उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ता व स्थानीय बेरोजगारों ने नगर निगम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के सामने आंखों पर पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। इसके बाद एम्स प्रशासन और शासन की गलत नीतियों के विरोध स्वरूप पुतला जलाया गया। प्रदर्शन करने वालों में होशियार सिंह रावत, संदीप नौटियाल और आकाश सिंह मुख्य रूप से शामिल थे।