देहरादून। एम्स एमबीबीएस 2019 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले जहां आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी को समाप्त होन थी। वहीं, अब अभ्यार्थी 15 जनवरी की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा देशभर के 15 एम्स संस्थानों की एमबीबीएस सीटों के लिए आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन 25 व 26 मई को होगा।
देश के प्रतिष्ठित आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज यानि एम्स प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन (आधारभूत आवेदन) की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया गया है। बदलाव के तहत 3 जनवरी को खत्म होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 14 जनवरी शाम पांच बजे तक चलेगी। इसे लेकर एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 14 जनवरी शाम पांच आवेदन प्रक्रिया थम जाएगी। जिसके बाद 16 जनवरी को अंतिम रूप से आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स का एक्सेप्टेड और नोट एक्सेप्टेड आवेदनों का फाइन स्टेटस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बलूनी क्लोसे के प्रबंध निदेशक और परीक्षा विशेषज्ञ विपिन बलूनी ने बताया कि फाइनल स्टेटस अपलोड किए जाने के बाद बेसिक रजिस्ट्रेशन कर चुके आवेदकों को आवेदनों में गलती सुधार का मौका मिलेगा। आवेदक 17 से 22 जनवरी तक आवेदनों में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। सुधार प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 जनवरी को आवेदन की स्वीकार्यता व अस्वीकार्यता यानि एक्सेप्टेड और नोट एक्सेप्टेड आवेदकों की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
जारी होगा विशेष कोड
बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 29 जनवरी को एम्स का आॅफिशियल प्रोस्पेक्टस जारी किया जाएगा। इसी दिन बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके परीक्षार्थियों को विशेष व्यक्तिगत कोड भी जनरेट किया जाएगा। यह कोड केवल एक्सेप्टेड बेसिक रजिस्ट्रेशन वाले आवेदकों को ही जारी किया जाएगा। कोड जेनरेशन की यह प्रक्रिया 29 जनवरी से 17 फरवरी शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के तहत 21 फरवरी से 12 मार्च तक फीस पेमेंट और सिटी च्वाइस आदि प्रक्रिया पूरी करने का मौका मिलेगा। जिसके बाद 15 मई को परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
दो दिन होगी परीक्षा
एम्स परीक्षा के लिए 25 मई शनिवार और 26 माई रविवार को देश के विभिन्न शहरों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में पूरी होगी। दोनों दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगर शाम 6:30 बजे संपन्न होगी।
छह नए एम्स संस्थान जुड़े
इस बार छह नए एम्स और जुड़े हैं। यानी इनकी संख्या अब बढकर 15 हो गई है। अभी देश के नौ एम्स में एमबीबीएस की 800 सीटें हैं। नए एम्स शुरू होने पर सीटों की संख्या 1200 के आसपास पहुंच गई है। जिसके बाद एम्स से एमबीबीएस करने के इच्छुक युवाओं के पास ज्यादा अवसर होंगे। एम्स 2019 प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करने वाले परीक्षार्थियों को इस बार एम्स दिल्ली, भटिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलागिरी, नागपुर, पटना, रायपुर, रायबरेली, ऋषिकेश व तेलंगाना की एमबीबीएस सीटों पर दाखिले मिलेगा।
एलिजिबिलिट क्राइटेरिया
– ट्वेल्थ अपियर्ड और पासआउट परीक्षार्थी ही दे सकते हैं परीक्षा।
– ट्वेल्थ (इंग्लिश, फिलिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय अनवार्य)।
– जनरल और ओबीसी के लिए 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
– एससी व एसटी परीक्षार्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंकों पर कर सकते हैं आवेदन।