एम्स ऋषिकेश में स्वामी सानंद के पार्थिव शरीर को देख पाएंगे उनके अनुयाई

0
947

ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश में पर्यावरणविद् प्रोफेसर जीडी अग्रवाल स्वामी सानंद की पार्थिव देह का उनके अनुयायी आज से दर्शन कर सकेंगे। एम्स प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में अगले दस रविवार तक के लिए यह व्यवस्था की है।

एम्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वामी सानंद के अनुयायियों के लिए संस्थान में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, “रविवार 11 नवंबर से एम्स के एनाटॉमी विभाग में अनुयायियों के लिए दर्शन की व्यवस्था की गई है। जो कि प्रत्येक रविवार को अगले दस रविवार तक होगी।”

उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह एक बार में दस लोग व एक घंटे में अधिकतम 50 अनुयायी स्वामी सानंद के दर्शन कर सकते हैं। दर्शन के इच्छुक लोगों को इसके लिए संस्थान में अपना पंजीकरण कराना होगा, वह व्यक्तिगत तौर पर पंजीकरण कराने के अलावा [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से भी संत के दर्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बताया गया है कि दर्शन के दौरान मोबाइल व कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। समय दोपहर एक बजे से दो बजे तक रहेगा