एम्स ऋषिकेश करेगा टिहरी बांध विस्थापित का इलाज

0
951

ऋषिकेश। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश व सेवा टीएचडीसी के बीच टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सुदूरवर्ती क्षेत्रों व चिकित्सा सुविधाओं से वंचित इलाकों में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।
सोमवार को एम्स ऋषिकेश में दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान एम्स के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सुदूरवर्ती इलाकों व जरूरतमंदों को चिकित्सा उपलब्ध कराना है। जिसके लिए संस्थान धन्वंतरि अभियान के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं से विहीन इलाकों को चिकित्सा सुविधा से जोड़ने को प्रयासरत है।
इस दौरान करार पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत, सेवा टीएचडीसी के डीजीएम राजेश्वर गिरि,वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र सिंह व एम्स के आउट्री सेल के नोडल अधिकारी डॉ.संतोष कुमार ने हस्ताक्षर किए। डॉ. संतोष ने बताया कि करार के तहत संस्थान ऋषिकेश व टिहरी के विस्थापित इलाकों के अलावा चिकित्सा सुविधा से वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा।साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मेडिकल सोशियल वर्कर व पब्लिक हेल्थ नर्स समुदाय को गंभीर रोगों हृदय रोग, हाईपर टेंशन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि रोगों के प्रति जागरूक करेंगे। ऐसे रोगियों को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श में सहयोग किया जाएगा। मौके पर एम्स आउट्री सेल के सदस्य डॉ.राजेश कथौटिया,डॉ.योगेश बी आदि मौजूद थे।