उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने निवासियों को हर बेहतर सेवा देने की कोशिश कर रहा है।इसी कड़ी में एयर इंडिया ने अपनी नई सेवा शुरु की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देहरादून के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा पांच जुलाई यानि आज से शुरू हो रही है। इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा और इससे लखनऊ से देहरादून की यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी।
आपको बतादें कि यह उड़ान पांच जुलाई से शुरू हो रही है। इसका किराया, फ्लाइट संख्या, शेड्यूल जारी कर दिया गया है और बुकिंग भी हो रही है। ये फ्लाइट रोजाना होंगी।लखनऊ से देहरादून के लिए सुबह आठ बजे उड़ान होगी।
एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह के मुताबिक,छोटे शहरों के लिए हवाई यात्राएं शुरू करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि एक घंटे के हवाई सफर वाले शहरों को विमान से जोड़कर यात्रियों को राहत दी जाए और ढाई हजार रुपये तक किराया रखा जाए।
गौरतलब है कि देहरादून से लखनऊ के बीच रेल यात्रा करना लोगों के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हैं।ट्रेन की संख्या कम होने की वजह से आए दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लेकिन एयर इंडिया की इस पहल से ना केवल टूरिस्ट को फायदा होगा बल्कि देहरादून से लखनऊ के बीच की दूरियां भी कम हो जाऐंगी।