टेलीनॉर को खरीदेगा एयरटेल

0
807

भारत की अग्रणी मोबाइल सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल जल्दी ही एक बड़ा सौदा करने जा रही है। एयरटेल अाने वाले समय में टेलीनॉर को खरीद सकती है। वैसे अभी ये सौदा बातचीत के स्तर पर है, सरकारी एजेंसियों से अनुमति मिलने के बाद ही एयरटेल ये कदम उठा सकेगी।

सूत्रों के मुताबिक एयरटेल ने रिलायंस जिओ को मिल रहे रिस्पांस और आईडिया-वोडाफोन के एक होने खबर के जवाब में अपना नेटवर्क और मजबूत करने का फैसला किया है। इसके लिए एयरटेल जल्दी ही उत्तर-प्रदेश (पश्चिम), यूपी (पूर्व), आन्ध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, असम जैसे सात सर्कल में मजबूत पकड़ रखने वाली टेलीनॉर कंपनी को खरीदेगी। बताया जा रहा है कि सौदा करीब 7 हजार करोड़ रुपये में होगा, जिसमें डेढ़ हजार करोड़ टेलीनॉर का कर्ज भी शामिल है।
दूरसंचार के विशेषज्ञ इसे एयरटेल के लिए कई मायनों में अच्छा सौदा मान रहे हैं। सातों सर्किल घनी ग्राहक आबादी वाले हैं, जिसका सीधा फायदा एयरटेल को मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल को टेलीनॉर का स्पेक्ट्रम भी मिल जाएगा। इस सौदे से एयरटेल भारतीय बाजार में अपनी स्थिति एक बार फिर मजबूत कर सकेगा