मारपीट को लेकर आइसा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0
934

बीते शनिवार को हेमवती नन्दन बहुगुण गढ़वाल विष्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर गेट के सम्मुख हुई मारपीट की घटना के संदर्भ में आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट असोसियेशन) छात्र संगठन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर विश्वविद्यालयों में वाद विवाद की स्वतंत्रता को खत्म करने के प्रयासों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन के साथ ही प्रदेश के राज्यपाल और गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलपति को भी यह ज्ञापन भेजा गया है। आइसा(ऑल इंडिया स्टूडेंट असोसियेशन) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अतुल सती और विवि छात्रसंघ में छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडे की ओर से भेजे गए ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद पर छात्राओं के साथ मारपीट, बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि विवि के शांतिपूर्ण माहौल को खराब ही नहीं किया जा रहा वरन दहशत भी पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।
छात्रसंघ में छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडे ने शनिवार को हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक पौड़ी को ई-मेल से प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी भी की। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद के नौ कार्यकर्ताओं के नामों का उल्लेख करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा कायम करवाने का अनुरोध भी पुलिस अधीक्षक से किया गया है।
वहीं शनिवार को आइसा और विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय में पीएसी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय में पुलिस चौकी खोलने को लेकर श्रीनगर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी की कुलसचिव डॉ. अनिल झा से वार्ता हुई है।