ऐश्वर्या राय चाहती हैं फिल्म निर्देशन करना

0
757

मुंबई, पिछले साल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की कंपनी की फिल्म फन्ने खां के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। फन्ने खां भी बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप साबित हुई थी। फन्ने खां के बाद ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म के तौर पर अटकलें लगातार लगती रहती हैं, लेकिन अब बच्चन परिवार की बहू को लेकर दो अहम बातें सुनने को मिल रही हैं। एक बात ये है कि वे अब एक्टिंग नहीं करना चाहतीं। हाल ही में उनको दो फिल्मों के प्रस्ताव मिले और दोनों को उन्होंने खारिज कर दिया।

दूसरी बात ये सुनी गई है कि अब वे निर्देशन में किस्मत आजमाना चाहती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने कई अपने मित्र निर्देशकों के साथ लंबे वक्त तक चर्चा की। ये कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय ने अपनी किसी सहेली द्वारा लिखी एक कहानी को पसंद किया है, जिस पर वे एक शार्ट फिल्म बनाना चाहती हैं। शार्ट फिल्म को वे एक प्रयोग के तौर पर देखना चाहती हैं। ये सफल रहा, तो अगले कदम के तौर पर वे फिल्म के निर्देशन की ओर बढ़ सकती हैं।

ऐश्वर्या राय द्वारा फिल्मों में एक्टिंग से दूर होने की पुष्टि उनके एक करीबी निर्देशक ने भी की। उसका कहना है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म का प्रस्ताव दिया था। कहानी पसंद आने के बाद भी उन्होंने मना कर दिया। कहा जाता है कि अनुराग कश्यप की गुलाब जामुन और संजय लीला भंसाली की कंपनी में बनने वाली साहिर फिल्म के प्रस्ताव भी ऐश्वर्या राय को मिले थे।

दोनों ही फिल्मों में उनको अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा था, लेकिन गुलाब जामुन बंद हो चुकी है और साहिर वाली फिल्म में अभिषेक के साथ दीपिका या तापसी पन्नू के काम करने की चर्चा है।