देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त क़रते हुए बधाई दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि, “श्री भगत सिंह कोश्यारी हमारे वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने अपना पूर्ण जीवन संगठन को समर्पित कर दिया है।उन्होंने पहले जनसंघ और फिर भाजपा को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।“
श्री भट्ट ने कहा कि, “कोश्यारी का पूरा जीवन तपस्या पूर्ण है। उनका एक बड़ा योगदान कार्य कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें विकसित करने व आगे बढ़ाने रहा है। आज उत्तराखण्ड में पार्टी ,विधायिका व सरकार में महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुँचे लोग जिनमें वे स्वयं ( श्री भट्ट ) मुख्य मंत्री जी विधायक आदि शामिल हैं को आगे बढ़ाने का काम श्री कोश्यारी ने किया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन और राज्य बनने के बाद मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व सांसद के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए और पार्टी का लगातार मार्ग दर्शन कर रहे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि श्री” कोश्यारी को राज्यपाल मनोनीत किया जाना उनकी तपस्या,योगदान व योग्यता का सम्मान है और इससे उत्तराखंड का भी सम्मान बढ़ा है । उन्होंने इस के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन ने भी श्री कोश्यारी को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कार्य कर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला । वे कार्यकर्ताओं के साथ जिस आत्मीयता से व्यवहार करते हैं वह प्रत्येक कार्यकर्ता को उनसे जोड़ देता है।श्री कोश्यारी को राज्यपाल बनाए जाने से हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।