राहुल के हाथों पर बागडोर देते ही भाजपा की फतहःभट्ट

0
947
Ajay bhatt

रानीखेत, मिशन गुजरात और हिमांचल जीत के बाद कोन्फीडेंस से भरी भाजपा अब कांग्रेस पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड रही है, प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसे, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथ में बागडोर आने पर कांग्रेस गुजरात और हिमाचल से भी हाथ धो बैठी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में सिडकुल घोटाले को कांग्रेसराज की देन करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर त्रिवेंद्र सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है।उन्होने तल्ख तेवरों में  कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि एनएच-74 हो या मौजूदा सिडकुल घोटाला, सब पूर्व की कांग्रेस सरकार की देन है, नोटबंदी, जीएसटी आदि पर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देश-विदेश में बढ़ती लोकप्रियता और जनविश्वास से कांग्रेस बौखला गयी है।